प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 1 -- परियावां, हिन्दुस्तान संवाद। नवाबगंज थाना क्षेत्र के सैफू का पुरवा हिनाहूं निवासी विनय कुमार नौ मई की सुबह अपनी दुकान पर रेवली मोड़ जा रहा था। आरोप है उसी समय आजाद नगर बरियावां के सुरेन्द्र यादव, वीरेन्द्र यादव अपने घर की ओर से करीब 15 सांड़ खदेड़कर ले आ रहे थे। देखते ही विनय ने 100 मीटर पहले ही बाइक रोक दी। नजदीक आने पर दोनों ने सांड़ उसकी ओर हांक दिया। आरोप है कि विरोध करने पर दोनों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारापीटा। विनय पासी की तहरीर पर पुलिस ने सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...