उन्नाव, जून 16 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर सांड के हमले से दो लोग घायल हो गए। कस्बे के बाया तालाब मोहल्ला निवासी पैंतालीस वर्षीय छोटे रविवार शाम बाजार में पल्लेदारी का काम कर रहे थे। सामने से आए सांड ने हमला कर जख्मी कर दिया। डॉक्टर ने इलाज बाद जिला अस्पताल भेज दिया। इसी क्रम में कोतवाली क्षेत्र के जगदीश खेड़ा गांव निवासी गौरी शंकर के चालीस वर्षीय बेटे प्रसाद कस्बे के बाहर बकरी चराने गया था। जहां रविवार शाम वापस घर आ रहे थे। तभी साथ में गए बेटे अमन पर सांड हमला करने की कोशिश करने लगा। उसको बचाने का प्रयास किया तो सांड ने बेटे को छोड़ उन पर हमला कर पीठ चोटिल कर दी। घायल को राहगीरों ने सीएचसी पहंुचाया। जहां प्राथमिक इलाज बाद हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उन्हें भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...