शाहजहांपुर, जुलाई 27 -- मदनापुर। बेवर-पीलीभीत स्टेट हाईवे पर कुदैया गांव के पास सांड को बचाने के चक्कर में बाइक सड़क किनारे लगी ग्रिल से टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। खाईखेड़ा गांव निवासी गोविंद (20) पुत्र लालाराम अपने दोस्त अंकित पुत्र नेत्रपाल के साथ शनिवार को बाल कटवाने मदनापुर जा रहा था। रास्ते में बड़ौदा बैंक के पास अचानक सामने आए सांड को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर ग्रिल से टकरा गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन पहुंचे और दोनों को सीएचसी ले गए। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान गोविंद की मौत हो गई। गोविंद कार्यक्रमों में नाज गाने का काम करता था। वह दो भाइयों में छोटा था। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया।

हिंदी...