मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- मुरादाबाद। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार रात करीब दस बजे पाकबड़ा थाने के सामने सांड़ को बचाने के चक्कर में पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया और बाइक को चपेट में लेते हुए मिठाई की दुकान में टकरा गया। हादसे में पिकअप में दबकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पिकअप वाहन चालक और हेल्पर भी घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार, मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे पिकअप वाहन दिल्ली की ओर से मुरादाबाद की तरफ जा रहा था। पाकबड़ा थाने के सामने अचानक सांड़ हाईवे पर आ गया। पिकअप वाहन के चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और बराबर में चल रही बाइक को अपनी चपेट में ले गया। बाइक पर दो युवक सवार थे। पिकअप वाहन ने बाइक और दोनों य...