आगरा, अगस्त 12 -- पटियाली थाना क्षेत्र के बघराई गांव में सोमवार की दोपहर खेत पर जा रहे वृद्ध पर सांड़ ने हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए वृद्ध की पटियाली सीएचसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के मुताबिक सोमवार की दोपहर करीब दो बजे बघराई गांव निवासी 60 वर्षीय सुरेश पुत्र भगत सिंह अपने गांव से खेत पर जा रहे थे, तभी रास्ते में सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। चीखपुकार पर जब तक लोग पहुंचे, सांड़ ने उन्हें कई बार पटक दिया। गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए सीएचसी पटियाली लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा ...