बहराइच, मई 8 -- बहराइच, संवाददाता । श्रावस्ती जिले के अंटा तिराहे के पास गुरूवार शाम युवक को साड़ ने पटक-पटक कर अधमरा कर दिया। घायल को इलाज के लिये भिनगा अस्पताल लाया गया। वहां से चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। श्रावस्ती जिले के इकौना थाने के खिडिहौना गांव निवासी दिनेश कुमार पुत्र बदलू राम गांव की बारात में शामिल होने सिरसिया गये थे। बाइक से वापस आते समय रास्ते में भिन्गा जंगल में अंटा तिराहा के पास बाइक को खड़ी करके वह उतरे। इसी दौरान अचानक सांड़ ने दिनेश कुमार पर हमला बोल दिया। सांड़ ने दिनेश को उठा उठाकर कई बार पटका। ग्रामीणों ने सांड़ को खदेड़ा। सांड़ के हमले में मरणासन्न दिनेश को भिनगा अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया इलाज के दौरान देर रात घायल की म...