गंगापार, अप्रैल 8 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। आहोपुर गांव में दो सांड़ के आतंक से ग्रामीणों की नींद हराम है। अभी तक सांड़ों के हमले से चार ग्रामीण घायल हो चुके हैं। घायलों का इलाज जारी है। खेती किसानी भी सांड़ों द्वारा नष्ट किये जाने से किसान भी परेशान हैं। क्षेत्र के धरांव गजपति ग्राम पंचायत के आहोपुर गांव निवासी 65 वर्षीय राम इकबाल शुक्ल मंदिर से घर आ चुके थे। इसी दौरान एक सांड़ ने उन पर हमला बोलकर घायल कर दिया। गनीमत रही कि शोरगुल सुनकर पूर्व ग्राम प्रधान विद्याकांत शुक्ल सहित तमाम लोगों ने मौके पर पहुंच कर उनकी जान बचाई। इसके अलावा गांव के ही 16 वर्षीरू प्रांजल, बुजुर्ग सत्य नारायण शुक्ल और शिवानंद शुक्ल को भी सांड़ ने घायल कर दिया था। खेती किसानी के लिए घर से बाहर निकलने वाले किसान इन दोनों सांड़ों से काफी परेशान हैं। ग्रामीणों ने स...