मैनपुरी, जुलाई 29 -- एलाऊ। थाना क्षेत्र के ग्राम ब्योंति में आवारा सांड़ ने बुजुर्ग को सींगों पर बैठाकर पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बुजुर्ग को जिला अस्पताल की इमरजेंसी लाया गया जहां से उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गांव में पांच आवारा सांड़ थे जो लोगों पर आए दिन हमला बोल रहे हैं। बुजुर्ग पर हमला करने के बाद डर इस कदर फैल गया है कि गांव के युवक सांड़ को गलियों से लाठी डंडा लेकर भगा रहे हैं। सभी सांड़ों को गोशालाओं में भेजने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है। रविवार की रात ब्योंति निवासी 60 वर्षीय रामदास पुत्र वर्मादीन खेतों पर गए थे। तभी आवारा सांड़ ने उन पर हमला बोल दिया। बताया गया कि सांड़ ने सींगों पर उठाकर उन्हें उछाल दिया। जिससे वह पास के ही पेड़ पर लटक गए। वह काफी देर तक पेड़ पर लटककर शोर मचाते रहे। कुछ देर...