संतकबीरनगर, जुलाई 17 -- संतकबीरनगर,निज संवाददाता। बेलहर क्षेत्र में सांड़ के हमले में औरहिया मंझरिया गांव बाप-बेटा समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पीआरवी टीम मौके पर पहुंच गई और तीनों घायलों को एबुलेंस से सीएचसी बेलहर कला पहुंचायी। पीआरवी टीम के आरक्षी विवेक कुमार, आरक्षी अनुज कुमार के मुताबिक बेलहरकला क्षेत्र के सुरसा चमनजोत के पास सांड़ ने बाइक सवार पर हमला कर दिया। हमले में लालचन्द्र पुत्र असर्फी, असर्फी पुत्र जमदेव, राजेंद्र यादव पुत्र मिठ्ठू निवासी औरहिया मंझरिया बेलहरकला घायल हो गए। सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित गति से घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए 108 नंबर एम्बुलेंस की सहाय़ता से सीएचसी बेलहकला भेजवाया गया। घटना के संबंध में था...