पीलीभीत, अगस्त 11 -- बिलसंडा। रात में फसलों की रखवाली करने जा रहे किसान को सांड़ ने हमला कर दिया। पड़ोस में संकरी पुलिया में बह रहे पानी में गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। करेली थाना क्षेत्र के गांव फिरसाह चुराह निवासी सुनील कुमार (35) बीती रात अपनी बेटी के साथ खेत पर फसलों की रखवाली करने जा रहा था। खेतों के रास्ते संकरी खदनिया पुलिया इनदिनों बारिश के बाद फुल होकर चल रही है। यहीं पर सुनील को एक सांड़ ने घेर लिया। हमले के बाद जब वो भागा तो सीधे पुलिया के नीचे पानी में जाकर गिरा। पानी अधिक होने से उसकी मौके पर ही डूबने से मौत हो गई। बेटी रोती बिलखती घर पहुंची तो मोहल्ले के लोग व परिजन मौके पर पहुंचें। शव को पानी से निकालने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद प...