बदायूं, अक्टूबर 7 -- उघैती। थाना क्षेत्र के रहटनी गांव में सांड़ के हमले में घायल हुई बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस से परिजनों ने पोस्टमार्टम को इंकार कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बुजुर्ग महिला के परिजनों को काफी समझाया पर वे पोस्टमार्टम को तैयार नही हुये। गांव में इस घटना के बाद लोग छुट्टा पशुओं से खौफजदा हैं। गांव रहटनी की रहने वाली 70 वर्षीय रामकली पत्नी नेमगिरी 28 सितंबर की शाम घर के बाहर झाड़ू लगा रही थीं। तभी अचानक सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। हमले में सांड़ ने सींग से उनके पेट में चोट लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ीं। परिजन तुरंत एंबुलेंस से उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा था। तीन दिन से अस्पताल में जिंदगी औ...