बदायूं, जनवरी 10 -- अलापुर, संवाददाता। गेहूं की फसल की रखवाली को खेत में मौजूद 15 वर्षीय कक्षा नौ के छात्र की सांड़ के हमले में कटीले तार पर गिरने मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। छुट्टा गोवंशों व सांड़ के न पकड़े जाने और छात्र की मौत के बाद ग्रामीणों का जिला प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ गहरा रोष है। हादसा अलापुर क्षेत्र के बमनी गांव में हुआ। यहां रहने वाले ओमपाल 15 साल का बेटा राजू बीते रोज दोपहर तीन बजे के समय खेत में गेहूं की फसल की रखवाली को गया था। तभी तीन चार सांड़ अचानक से एक खेत में आता देख राजू ने सांड़ को डंडे से मारना चाहा तो सांड़ ने पलटकर उस पर हमला बोल दिया। सांड़ की चपेट में आये राज के खेत में बंधे हुए कटीले तार से गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे उसका खून काफी मात्रा में बह गया जब तक आसपास के खे...