बदायूं, मई 9 -- सांड़ के हमले के बाद सड़क पर गिरे एक युवक को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और परिवार के लोगों ने घायल युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के लोची नगला गांव निवासी नीरज सक्सेना 35 वर्ष पुत्र रोशन लाल गुरुवार सुबह जरूरी काम से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान हरप्रसाद मंदिर के पास सांड़ ने उन पर अचानक हमला कर दिया। इसके बाद वह सड़क किनारे गिर गए और ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। घायल नीरज को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के द...