बदायूं, अगस्त 6 -- कादरचौक मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग अढौली फाटक का बूम सांड़ की लड़ाई में क्षतिग्रस्त हो गया। सायरन लगातार बजता रहा लेकिन बूम नहीं उठ सका। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद बूम को सही किया गया। इस दौरान बूम के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मंगलवार सुबह मालगाड़ी पास कराने के लिए गेटमैन ने अढौली फाटक का बूम बंद किया था। इसी दौरान लड़ते हुए दो सांड़ बूम से टकरा गए, जिससे बूम का बैलेंस बिगड़ गया। मालगाड़ी क्रॉस होने के बाद जब बूम को उठाया गया तो वह नहीं उठ सका। इसके बाद गेटमैन ने स्टेशन मास्टर को बूम क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे मैकेनिक ने 20 मिनट की मशक्कत के बाद बूम को सही किया, जिसके बाद वाहनों को पास कराया गया। इसी बीच, वाहनों के पास होते समय मक्का लदी एक ट्रॉली क्रॉसिंग पर फंस गई, जिसे करीब 10 मिनट बाद ...