बहराइच, अगस्त 21 -- बहराइच, संवाददाता। दरगाह इलाके के आसाम हाईवे के रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास चार दिन पूर्व बाइक सवार अधेड़ अचानक सामने आए सांड़ की टक्कर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सिर में गंभीर चोटे आई थी। बेहोशी हालत में घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब घायल को होश आने के साथ हालत में सुधार हो रहा है। रिसिया थाने के भगतापुर निवासी मनीराम वर्मा (67) सुब्बा प्रसाद गायत्री परिवार से जुड़े है। उनका शहर में दरगाह थाने के बख्शीपुरा न ई बस्ती में भी आवास बनाया हुआ है। 18 अगस्त की शाम वह बाइक से गांव से शहर आ रहे थे। दरगाह थाने के आसाम हाईवे के रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास अचानक सामने आए सांड़ को बचाने के प्रयास में बाइक टकराकर पलट गई थी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आनन फानन में उन्हे मल्हीपुर रोड स्थ...