गंगापार, जुलाई 21 -- सोमवार सुबह गंगा स्नान करने जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवक सांड़ की टक्कर से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ जनपद के बिहार बाघराय के झजवारा राइस मिल निवासी राहुल यादव पुत्र श्याम लाल यादव एवं रमेश चौरसिया पुत्र कल्याण चौरसिया दोनों अपने घर से एक बाइक पर सवार होकर श्रृंगवेरपुर धाम गंगा स्नान करने जा रहे थे। सुबह तकरीबन पांच बजे जैसे ही वह नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंधियारी गांव प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट के सामने पहुंचे ही थे कि अचानक एक सांड़ सड़क पार करने के लिए भागा, उसी दरमियान बाइक सवार युवक सांड़ की चपेट में आ गए। जिससे दोनों युवक सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर घायल दोनों युवकों को सड़क से बगल किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चला रहे रम...