शाहजहांपुर, फरवरी 26 -- जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेरपुर चुरघुटी में सांड़ की तमंचे से गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया। जानकारी मिलने पर कोतवाल प्रदीप कुमार रॉय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्सक भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गए, जबकि इसी मामले में गांव के ही लक्ष्मण ने कोतवाली पुलिस को दी। तहरीर में बताया कि उसने मंगलवार रात गांव स्थित खेत में लावारिस गोवंशीय पशु को गांव के व्यक्ति द्वारा तमंचे से फायर करके गोली मारते हुए देखा था, इस मामले में बुधवार सुबह को सूचना देकर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...