लखनऊ, सितम्बर 7 -- शहर में आवारा सांड़ों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। खजुहा मोहल्ले में रविवार को दादा-पोते पर सांड़ों ने हमला कर दिया। स्थानीय लोगों को मदद से किसी तरह दोनों की जान बची। 60 वर्षीय विजय रस्तोगी अपने चार साल के पोते को लेकर घर से टहलने निकले थे। तभी अचानक एक आवारा सांड़ ने उन पर सामने से हमला कर दिया। पोते को बचाने के लिए जैसे ही विजय रस्तोगी आगे आए, पीछे से एक और सांड़ ने हमला कर दिया। दोनों सांड़ों ने दादा-पोते को जमीन पर पटक दिया और कुचलना शुरू कर दिया। इस दौरान एक सांड़ ने विजय रस्तोगी को सींगों से जमीन पर दबाने का प्रयास किया। मोहल्ले वालों ने दिखाई हिम्मत घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत डंडे लेकर सांड़ों को खदेड़ा। बड़ी मुश्किल से दोनों को उनकी गिरफ्त से बचाया गया। घायल अवस्था में दोनों को पास के अस्पताल ले जाया ग...