जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- शहर में सांड़ों का आतंक जानलेवा बन गया है। डिमना रोड के शंकोसाई में सांड़ के हमले में महिला की मौत से एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही सामने आई। इसके बाद रविवार को बागुननगर में दंपती पर हमले में महिला की कलाई टूट गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह सांड़ को भगाया तो दंपती की जान बच पाई। लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। आए दिन सांड़ों के हमले से लोग घायल होते हैं, पर प्रशासन का ध्यान केवल बयानबाजी तक सीमित रहता है। अगर डिमना रोड में पहले ही दिन 15 लोगों को घायल करने के बाद सांड़ को पकड़ लिया गया होता तो इसके अगले दिन महिला की मौत नहीं होती। वहीं, महिला की मौत के बाद प्रशासन कदम उठाता तो रविवार को दंपती पर हमला नहीं होता। वर्ष 2023 में दो लोगों की हो गई थी मौत मार्च 2023 में साकची में दो लोगों की जान सांड़ के हमले...