फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर। पुलिस चौकियों में सांझ ढलते ही सन्नाटा पसर जाता है। आधी रात-रात होते होते चौकियां पूरी तरह वीरान हो जाती हैं। रात में कोई फरियादी पहुंचे भी तो उसे निराश होकर ही लौटना पड़े। रविवार आधी रात हिन्दुस्तान टीम ने देवमई, चौडगरा, विजयीपुर, जेल रोड और आबूनगर पुलिस चौकियों पर पहुंची टीम को कहीं सन्नाटा, तो कहीं एक पुलिस कर्मी मिला। चौकियों पर न तो गश्ती पुलिस नजर आई, न ही कोई फरियादी। अधिकतर चौकियों पर हाजिरी रजिस्टर बंद मिला और सरकारी वायरलेस सेट खामोश पड़े रहे। सवाल उठता है कि जब आधी रात को चौकियां सो जाएं, तो कानून कैसे जागेगा...... कल्याणपुर थाना की चौडगरा चौकी जिले की संवेदनशील चौकियों में से एक हैं। चौकी क्षेत्र के अंतर्गत करीब 20 हजार की आबादी आती है। यहां चार एसआई और मात्र सिपाही तैनात हैं। रात सवा बाहर बजे के...