चम्पावत, जुलाई 22 -- आगामी 24 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव में पाटी के सांगों ग्राम सभा के तोक घिघारुकोट, जमनटाक के करीब एक दर्जन बुजुर्ग वोट नहीं दे सकेंगे। गांव में बुनियासी सुविधाओं के अभाव में बुजुर्ग महानगरीय इलाकों में शिफ्ट हो गए हैं। पाटी ब्लॉक के सांगो के बुजुर्ग इस बार पंचायत चुनाव में वोट नहीं दे पाएंगे। बुजुर्गों का कना है कि उन्होंने हमेशा मतदान में बढ़चढ़ कर भागीदारी की है वे कहते हैं कई बार कंधे और घोड़ों से जाकर भी उन्होंने मतदान किया है। लेकिन सड़क निर्माण में हो रही देरी ने युवाओं ने फिर से पलायन कर किया है। इससे सैकड़ों हेक्टेयर सिंचित भूमि में कंटीली झांड़ियां उग आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...