प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 5 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चकमार्ग पर हुए अवैध अतिक्रमण को स्थानीय पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने जेसीबी की मदद से हटवा दिया। चकमार्ग पर गांव के चार लोगों ने कई साल पहले कब्जा कर अपने खेत मे मिला लिया था। गांव के अजय कुमार सिंह ने तहसील से लेकर जनपद, हाईकोर्ट स्तर पर इसकी शिकायत की थी। हाल ही में न्यायालय की ओर से दिए गए निर्देश के क्रम में बुधवार को नायब तहसीलदार की अगुवाई में राजस्व व पुलिस की गठित संयुक्त टीम की मौजूदगी चकमार्ग को चिह्नित किया गया। इसके बाद उसे पुनः जेसीबी की मदद से चकमार्ग के रूप में स्थापित करवा दिया गया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक राम चन्द्र त्रिपाठी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...