प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 18 -- बाजार में मुख्य चौराहे पर लगी हाईमास्ट लगभग दो साल से खराब है। इसकी मरम्मत के लिए बाजार के लोग लंबे से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक किसी जनप्रतिनिधि अथवा कार्यदायी संस्था की तरफ से मरम्मत नहीं कराई जा सकी। पूर्व सांसद संगमलाल गुप्ता ने दो साल पहले सांगीपुर बाजार में हाईमास्ट लगवाई थी। बाजार की हाईमास्ट खराब होने की सूचना संगमलाल गुप्ता को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को तत्काल हाईमास्ट ठीक कराने को कहा। बाद में उनका कार्यकाल बीत गया लेकिन उनके द्वारा सांसद रहते लगवाई हाईमास्ट नहीं बन पाई। इस प्रकार डेढ़ साल से भी अधिक समय से खराब हुई हाईमास्ट के नहीं बनवाए जाने से जगमग रहने वाली बाजार एवं चौराहे पर अंधेरा रहता है। खराब हाईमास्ट को ठीक कराने को लेकर जिम्मेदारों द्वारा दिखाई जा रही...