मेरठ, दिसम्बर 19 -- बागपत सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने गुरुवार को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी से मुलाकात की। किसानों द्वारा स्वेच्छा से अहम प्रोजेक्ट को जमीन दिए जाने पर आयकर छूट देने की मांग की। डॉ सांगवान ने कहा अगर जमीन का उपयोग सार्वजनिक उद्देश्य की परियोजना के लिए होता है तो जमीन अधिग्रहण में किसान पर टैक्स नहीं लगता है, लेकिन सहमति के आधार पर ली जाने वाली जमीन के मामले में किसान पर पूंजीगत लाभ टैक्स लगाया जा रहा है जो गलत है। जब दोनों तरीकों से सरकार जमीन खरीद रही है तो किसानों से टैक्स नहीं लिया जाना चाहिए। मेडा द्वारा दिल्ली रोड स्थित मोहिउद्दीनपुर में बनाई जा रही इंटीग्रेटेड टाउनशिप के लिए किसानों से सहमति के आधार पर जमीन ली जा रही है। जिन किसानों ने जमीन दी है उन पर पूंजीगत लाभ टैक्स के नोटिस पहुंचने लगे हैं।

हिंदी हि...