जमशेदपुर, नवम्बर 17 -- जमशेदपुर। सैनिक सम्मान और सैनिक हितों से सरोकार रखने वाले मुद्दों पर हमारा संगठन शहर के पूर्व सैनिकों के साथ संघर्ष करने के लिए तैयार है। इस मुद्दे पर रणनीति और योजना के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। ये बातें अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने रविवार को एग्रिको मैदान में आयोजित मासिक बैठक के दौरान अध्यक्षीय संबोधन में कहीं। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुआ। संगठन गीत उमेश शर्मा ने प्रस्तुत किया। इसके बाद अतिथि परिचय और परिचय सत्र का आयोजन हुआ। जिन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर योजना बनी एवं उसके क्रियान्वयन हेतु एक्शन प्लान बनाया गया, उनमें संगठन की मजबूती प्रमुख है। ज्यादा से ज्यादा पूर्व सैनिक परिवारों तक पहुंचने की बा...