वाराणसी, अक्टूबर 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) में 12वीं रैंक प्राप्त करने वाली मऊ की शिवानी वर्मा को स्वर्णकार समाज ने रविवार को सम्मानित किया। स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान के रवींद्रपुरी स्थित कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि सराफ ने उनका सम्मान किया। संरक्षक कृष्ण नारायण सोनी ने कहा कि शिवानी वर्मा और विदुषी वर्मा (उप शास्त्रीय गायिका) जैसी बेटियां समाज की धरोहर हैं। उनकी मेहनत और लगन पूरे स्वर्णकार समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। शिवानी वर्मा ने कहा कि यह सफलता माता-पिता और गुरु के आशीर्वाद से मिली है। मैं आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं। इस अवसर पर विदुषी वर्मा ने गणेश वंदना की। सरिता सराफ को महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव और बेबी सेठ को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ...