सीवान, जुलाई 16 -- सीवान। जिला सांख्यिकी विभाग में एक साथ दो कर्मियों का स्थानांतरण हो गया। इसमें गौतम प्रसाद अवर सांख्यिकी पदाधिकारी सीवान, रौशन कुमार श्रीवास्तव निम्मन वर्गीय लिपिक शामिल हैं। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुभाष राम की अध्यक्षता में मंलवार को दोनों कर्मियों को सम्मानित कर विदाई दी गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों विभागीय कार्य में काफी सहयोग करते थे। इनके जाने से कार्य को समय से पूरा करने में परेशानी होगी। क्योंकि इनके जगह दूसरे कर्मियों का स्थानांतरण विभाग में नहीं किया गया। मौके पर सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश रंजन राय, मनोज कुमार प्रसाद, सुशील कुमार, संदीप कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर राहुल कुमार, शक्ति रंजन पाठक, रिशु कुमारी, श्याम सिंह, ऋतु राज कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...