गिरडीह, जून 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह के सांख्यिकी संस्थान में रविवार को पीसी महालनोबिस की जयंती सह राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सांख्यिकी संस्थान परिसर में स्थित पीसी महालनोबिस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया। यहां भारतीय सांख्यिकी संस्थान गिरिडीह शाखा के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ भट्टाचार्य, सांख्यिकी संस्थान के अधिकारी मो नाकिब अख्तर, प्रदीप कुमार एक्का, रमेश कुमार, शमशुल होदा, विकास कुमार किस्कू, अधिवक्ता मीरा कुमारी, उदय कुमार, पंकज कुमार, राकेश राउत, बीबीएमकोयू धनबाद के सीनेट सदस्य रंजीत राय आदि ने पीसी महालनोबिस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान वक्ताओं ने प्रशांत चंद्र महलानोबिस के योगदान को याद किया। कहा कि वे एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक और सांख्यिकीविद थे। स्वतंत्र भारत के पहले मत्रिमंउल में ...