प्रयागराज, सितम्बर 18 -- नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के शोध केंद्र में 'फंडामेंटल स्टैटिस्टिक्स एंड डेटा एनालिसिस विषय पर तीन दिनी कार्यशाला का उद्घाटन गुरुवार को कुलपति प्रो. रोहित रमेश और मुख्य अतिथि डॉ. डीएन झा (आईसीएआर-सिफरी) ने किया। डॉ. झा ने कहा कि सांख्यिकी उतनी ही पुरानी है जितनी मानव सभ्यता। कुलपति ने शोध में निष्पक्षता और शुद्धता पर बल दिया। तकनीकी सत्र में डेटा प्रस्तुतीकरण व ग्राफ निर्माण पर चर्चा हुई। इस अवसर पर शोधार्थियों और संकाय सदस्यों की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...