फतेहपुर, दिसम्बर 16 -- गाजीपुर। क्षेत्र के साखा स्थित नैनी के जंगल में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। करीब 8.37 करोड़ की लागत से 2.537 हेक्टेयर भूमि पर बनने वाले मिनी स्टेडियम का मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक विकास गुप्ता ने विधि विधान से भूमि पूजन किया। उप्र आवास विकास प्रतापगढ़ द्वारा इस स्टेडियम का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस स्टेडियम के निर्माण के बाद क्षेत्र की प्रतिभाएं भी निखर सकेंगी। क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों के बाद मिनी स्टेडियम बनवाए जाने की कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। जिससे क्षेत्र की प्रतिभाओं को खेल के मैदान के लिए भी नहीं भटकना पड़ेगा। इस मिनी स्टेडियम में विभिन्न खेलों को बढ़ावा मिल सकेगा। उप्र आवास विकास प्रतापगढ़ के एक्सईएन अभिषेक वर्मा ने बताया कि जल्द ही स्टेडियम का काम शुरू करवाया जाएगा। बताया कि इस स...