बिहारशरीफ, जून 20 -- सांकेतिक हड़ताल पर रहे आवास सहायक, मांगें पूरी नहीं हुईं तो बेमियादी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर शुक्रवार को आवास सहायक व लेखापाल रहे हड़ताल पर डीएम व डीडीसी को दिया आवेदन, कहा-24 घंटे में मांगें हों पूरी फोटो : रहुई : रहुई प्रखंड कार्यालय में पास सांकेतिक हड़ताल में शामिल आवास सहायक, लेखापाल व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कई साल से वेतन वृद्धि नहीं होने से नाराज ग्रामीण आवास सहायक, लेखापाल व आवास पर्यवेक्षकों ने शुक्रवार को सांकेतिक हड़ताल पर रहे। डीएम कुंदन कुमार व श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर से मिलकर ज्ञापन सौंपा। कहा कि 24 घंटे में मांगें पूरी नहीं की गयीं, तो शनिवार से यह हड़ताल बेमियादी हो जाएगी। सगासा (राज्य ग्रामीण आवासकर्मी संघ, सेवा संघ, पर्यवेक्षक संघ एवं लेखापाल संघ की संयुक्त इकाई) संघर्ष समन्वय स...