बागपत, जून 16 -- 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सांकरौद स्थित आयुष चिकित्सालय में रविवार को योग सप्ताह के प्रथम दिवस पर योग सत्र का आयोजन किया गया। चिकित्सालय परिसर में आयोजित इस सत्र में चिकित्सालय के स्टाफ के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान विधियों का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनसामान्य को योग के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। चिकित्सालय प्रबंधन ने बताया कि योग सप्ताह के अंतर्गत प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों और सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसमें डा. शुभम कौशिक, डा. काजल, डा. अभिषेक, डा. काजल आदि ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...