उत्तरकाशी, नवम्बर 21 -- सांकरी बाजार में दो दिवसीय आधार कार्ड शिविर 24 और 25 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। जिससे सांकरी इन्टर कॉलेज में अध्ययनरत् 295 छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड सम्बन्धी अनेक समस्याएं दूर होगी। अब तक ग्रामीणों को आधार कार्ड में त्रुटि निवारण के लिए छात्र-छात्राओं को मोरी या पुरोला जाना पड़ता था। साथ ही अत्यधिक भीड़ होने, नेटवर्क न होने और बिजली गायब होने के कारण आधार कार्ड सुधार में लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ती है। सांकरी के ग्रीन वैली हिमाल्यास सीएससी सेन्टर में दो दिवसीय आधर शिविर लगेगा। सांकरी इन्टर कालेज के प्रवकता तेजस्वी रावत ने बताया कि शिविर लगने से छात्र छात्राओं की आधार में जो कमियां होगी उनमें सुधार होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...