उत्तरकाशी, सितम्बर 24 -- विकास खण्ड के विश्वविख्यात पर्यटन स्थल हरकीदून को जोड़ने वाला सांकरी-तालूका मोटल मार्ग घियागाड़ खड्ड के पास एक माह से बन्द पड़ा हुआ है। मार्ग बन्द होने से पर्यटकों सहित बडासू पट्टी के चार गांवों का आवागमन ठप है। ऐसे में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की आलू की फसल भी मंडी तक नहीं पहुंच पा रही है। मोटर मार्ग के बन्द होने से जहां हरकीदून जाने वाले पर्यटकों को भारी परेशानी से गुजरना पड़ता है, वहीं बडासू पट्टी के ओसला, गंगाड़, पवाणी एवं ढाटमीर के ग्रामीणों का ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क कटा है। ग्रामीण रणदेव सिंह चौहान, रमेश चौहान, मयाल सिंह आदि ने बताया कि आलू की फ़सल तैयार हो चुकी है। मोटर मार्ग बन्द होने से आलू को मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यदि एक सप्ताह के...