उत्तरकाशी, जुलाई 4 -- सीमांत ब्लॉक मोरी के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के 14 गांवों को जोड़ने वाला सांकरी जखोल मोटर मार्ग भूस्खलन के चलते दूसरे दिन भी यातायात के लिए नहीं खुल पाया। मलबा आने के कारण मार्ग बंद पड़ा है। इस कारण क्षेत्रीय ग्रामीणों का ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क कट गया है। हालांकि, ग्रामीण 15 से 25 किमी पैदल दूरी नापकर ब्लॉक मुख्यालय पहुंच रहे हैं। जिले में निरंतर हो रही बारिश के कारण स्थानीय लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। यहां मार्ग बन्द होने से क्षेत्र के जखोल, फिताडी, लिवाडी, कासला, रेकचा, हरपूरी, राला, सुनकुडी, धारा, सावणी, सटूड़ी, सांकरी जखोल मोटर मार्ग घुयां घाटी से आगे जगह -जगह भू-धंसाव होने से गत दिवस बंद हो गया था जो शुक्रवार सांय तक भी सुचारू नही हो पाया है। ग्रामीण गुलाब सिंह रावत, जयमो...