अलीगढ़, अगस्त 12 -- दादों, संवाददाता। सांकरा में सोमवार को गंगा का जलस्तर घटा हुआ नजर आया, जिससे ग्रामीणों के साथ-साथ प्रशासन ने भी कुछ राहत की सांस ली है। वहीं खेतों व सड़कों पर अब भी पानी भरा हुआ है। जलभराव के कारण जहरीले कीट निकलने से ग्रामीण दहशत में हैं। बीमारियां भी फैल रही हैं। रविवार को गंगा में जलस्तर बढ़ने के बाद हजारों बीघा खेत जलमग्न हो गए, वहीं आबादी क्षेत्र में भी पानी घुस गया था। जलस्तर इतना बढ़ा कि सिंचाई विभाग के बनाए मिट्टी के बांध भी दह गए थें। बाढ़ का पानी रविवार को रुस्तम नगर, बबरोतिया, डालीपुर, नगला अलिया, सीकरी, किरतौली, किस्तोली, कंचनपुर, गोपालपुर, सांकरा, हारुनपुर, दौनापुर, टोडरपुर समेत अन्य कई गांवों में घुस गया था। उसके साथ किसानों की हजारों बीघा मक्का, बाजरा, धान, गन्ना, उर्द की फसल जलमग्न हो गई थी। बबरोतिया के...