अलीगढ़, अगस्त 10 -- अलीगढ़। जिला मलेरिया अधिकारी विनीता मिश्रा के नेतृत्व में जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय टीम रविवार को गांव सांकरा पहुंची। टीम ने गांव में बुखार पीड़ितों के खून की जांच की। नाली व जलभराव वाले स्थानों पर एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों को स्वच्छता, जलभराव न होने देने, उपचार आदि के प्रति जागरूक किया गया। बाढ़ चौकी सांकरा पहुंचे उप जिलाधिकारी अतरौली को स्थिति से अवगत कराया गया। ग्राम प्रधान के पति दिनेश यादव फॉगिंग व कीटनाशक के छिड़काव को कहा। इसके अलावा अतरौली के मोहल्ला नगाइचपाड़ा में घर-घर भ्रमण कर डायरिया के रोगियों की जानकारी लेकर सीएचसी में उपचार के लिए कहा गया। टीम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवनेंद्र यादव, डॉ. सत्यप्रकाश, डॉ. जिशान, डॉ. वसीम, सहायक मलेरिया अधिकारी जितेन्द्र कुमा...