अलीगढ़, सितम्बर 7 -- दादों, संवाददाता। क्षेत्र के सांकरा गंगा घाट पर रविवार को श्राद्ध पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान घाट पर हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में गंगा स्नान करने दूर दराज क्षेत्रों से पहुंचकर लोग शामिल हुए। गंगा स्नान के बाद सभी स्नार्थियों ने अपने-अपने पूर्वजों को जल पिलाकर तर्पण किया। वही गंगा स्नान करने आए श्रद्धालु तीन-चार घंटे सांकरा हजारा नहर के पुल पर लगे जाम में फंसे रहे। काफी परेशानी के बाद लोगों ने स्नान कर अपने-अपने पूर्वजों को जल पिलाकर मंन्नतें को मांगकर पूजा अर्चना की सांकरा गंगा घाट पर गंगा में आई बाढ़ के चलते लोगों ने घाट से करीब काफी पीछे ही गंगा के जल में गंगा स्नान किया। थाना दादों घाट पर किसी भी श्रद्धालु को किसी भी तरीके की समस्या ना हो पाए तेज भाव में कोई पानी में बह न जाए। इसकी देखरेख कड़ी निगरानी से थान...