अलीगढ़, नवम्बर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जैव विविधता संरक्षण एवं नदी को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को मत्स्य विभाग द्वारा सांकरा गंगा घाट पर रिवर रैंचिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत गंगा नदी में 2.35 लाख मछली मत्स्य बीज (80-100 मिमी आकार) का सफलतापूर्वक विसर्जन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित इस अभियान से न केवल नदी का पर्यावरण संतुलित होगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्य पालन गतिविधियों को गति मिलने से युवाओं एवं मछुआ समुदाय को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। साथ ही, भविष्य में मछलियों की संख्या बढ़ने से मत्स्य उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानों की आय में भी सकारात्मक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। उन्होंने विभाग की गतिविधियों एवं योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने के लिए व्यापक प्रचा...