अलीगढ़, जून 10 -- अलीगढ़। दादों। वरिष्ठ संवाददाता। तहसील अतरौली व जिला संभल की गुन्नौर तहसील के बाद सांकरा गंगाघाट को लेकर सीमा विवाद शुरू हो गया है। इस संबंध में एसडीएम अतरौली ने जिला संभल अधिकारियों को पत्र भेजा है। जिसमें लिखा गया है कि सांकरा गंगाघाट संभल जनपद में आता है। इसके बावजूद गंगा आयोजन के समय व अन्य किसी आयोजन के दौरान स्थानीय स्तर पर ही सभी व्यवस्थाएं की जाती हैं। एसडीए अतरौली मो. अमान द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि सांकरा गंगाघाट मौजा सांकरा, परगना गंगौरी, तहसील अतरौली जिला अलीगढ़ की सीमान्तर्गत न होकर पूर्ण रूप से मौजा शमशपुर गंग परगना असदपुर थाना जुनामई तहसील गुन्नौर जिला सम्भल की सीमा में स्थित है। सांकरा गंगाघाट पर समय समय पर गंगा स्नान एवं अन्य आयोजन होते रहते हैं। सांकरा गंगा घाट पर सौन्दर्याकरण आदि का कार्य भ...