उरई, जनवरी 1 -- कालपी, संवाददाता। नववर्ष के अवसर पर आटा स्थित सांई मन्दिर व भीमषेनी हनुमान मन्दिर व सर्वोदय स्कूल में भण्डारे का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोग ने प्रसाद चखा। गुरुवार को नववर्ष के प्रथम दिवस आटा स्थित सांई मन्दिर में अनुपम पुरवार द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद प्राप्त किया। इस दौरान पूर्व विधायक डाक्टर अरूण मैहरोत्रा,आशुतोष मिश्रा,रोहित विधार्थी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वही सर्वोदय कालेज में अखण्ड रामायण के बाद हवन व भण्डारे का आयोजन हुआ।इस अवसर पर अशोक दीक्षित, शिव बालक सिंह यादव,शैल विश्नोई,मानस दीक्षित समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वही भीमषेनी हनुमान मन्दिर में रविन्द्र सिंह गपोले प्रधान द्वारा भण्डारे का आयोजन सम्पन्न हुआ। पूरे दिन नव वर्ष की धूम द...