बरेली, मई 21 -- सांई मंदिर के सामने बैठे व्यक्ति की अचानक तबियत बिगड़ गई। मंदिर के पास बैठे लोगों ने उनके घर सूचना दी। कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। लोग शव उठाकर उनके घर ले गए। कस्बा के मोहल्ला रतनपुरी के निवासी पप्पू सुबह के समय मढ़ी संत्याना परिसर में स्थित सांई मंदिर के सामने बैठे थे। अचानक सांस लेने में तकलीफ होने पर वह मंदिर के सामने लेट गए। हालत बिगड़ने पर मंदिर के पास मौजूद कुछ लोगों ने उनके घर जाकर परिजनों को सूचना दी। लोगों ने बताया कि पत्नी उस समय पूजा कर रही थीं। वह मौके पर नहीं पहुंचीं। हालत में सुधार न होने पर लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस पहुंचने से पहले ही पप्पू की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोग शव को ठेले पर रखकर उसके घर ले गए। शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...