मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- सांई शौर्य मंदिरम् मिलन विहार का 29वां स्थापना दिवस एवं सत्य सांई जन्म दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इसमें सुबह से आरंभ हुए कार्यक्रम देर सायं तक चलते रहे। पालकी यात्रा में पालकी उठाने के लिए श्रद्धालु उमड़े रहे। यात्रा में जय सांई राम के जयघोष कर धूम रही। कार्यक्रम का आरंभ सुबह साढ़े पांच बजे कांकड़ आरती एवं सुप्रभातम् से हुआ। श्रद्धालु दिनभर भजन कीर्तन का बाबा की महिमा का वर्णन करते रहे। इसके बाद पालकी को मंदिर परिसर में रखकर सजाया गया। इसमें बाबा की प्रतिमा को विराजमान किया गया। सांई बाल विकास ग्रुप ने पूजा अर्चना की। इसके बाद सांई बाबा की पालकी निकाली गई। इसका शुभारंभ मंदिर प्रबंधक कमल मोहन सेठ ने किया। पालकी उठाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। यात्रा में सांई बाबा के वेश में एक व्यक्ति सबको आशीष देता हु...