जयपुर, नवम्बर 24 -- राजस्थान में इन दिनों धुंध (स्मॉग) का प्रभाव बढ़ने लगा है, जिससे प्रदेश के कई शहरों में वायु गुणवत्ता गंभीर रूप से प्रभावित हुई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही हवाओं के कारण सुबह विजिबिलिटी कम रही और धुंध का प्रभाव देर शाम तक बना रहा। इससे शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के स्तर में भी भारी गिरावट आई है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को भिवाड़ी, जयपुर, कोटा और टोंक में AQI का स्तर 300 से ऊपर दर्ज किया गया। भिवाड़ी का औसत AQI लेवल 383 तक पहुंच गया, जो इसे रेड जोन में रखता है। जयपुर के सीतापुरा, मानसरोवर और शास्त्रीनगर क्षेत्रों में क्रमश: 343, 321 और 303 का AQI रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह कोटा के धानमंडी और श्रीनाथपुरम क्षेत्रों में 311 और 310, जबकि टोंक में 3...