मथुरा, सितम्बर 2 -- मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. आलोक भारद्वाज को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में विश्व उद्यमिता दिवस पर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर के 100 से अधिक नवाचार आधारित इकाइयों (स्टार्ट-अप) ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए। जिन्हें एग्री बिजनेस इंक्यूबेशन सेंटर द्वारा प्रायोजित तथा भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय तथा भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रहे। डॉ. आलोक ने अपनी नवाचार इकाई उत्कर्ष टेक्नोवेशन के अंतर्गत 'जय-गोपाल केंचुए की सहायता से वर्मी कम्पोस्ट बनाने की अभिनव तकनीक विकसित की है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए उन्हें मुख्यमंत्री द्व...