पलामू, अगस्त 2 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। रेहला शहर में उमेश सिंह एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट की ऑर्डर से संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में शनिवार को सह-पाठ्यक्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के निदेशक अमित कुमार सिंह एवं सह-निदेशक नीलम सिंह ने संयुक्त रूप से किया। उन्होने कहा कि विद्यालय केवल पठन-पाठन का स्थान नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों और व्यक्तित्व निर्माण का केंद्र होता है। बच्चे सिर्फ किताबों से नहीं, बल्कि खेल, कला, संवाद और प्रतिस्पर्धा के माध्यम से भी सीखते हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताए बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मक सोच का विकास करती हैं। उन्हें हर क्षेत्र में अवसर देना विद्या...