नई दिल्ली, जुलाई 4 -- केरल के कोझिकोड में रहने वाले मोहम्मद अली के लिए करीब 38 वर्ष तक एक राज को जेहन में छिपाना अब बर्दाश्त से बाहर हो गया था। अली शुक्रवार को मलप्पुरम जिले के वेंगारा में एक थाने गया और शांति से अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि वर्ष 1986 में जब वह एक नाबालिग था उसने एक ऐसे व्यक्ति की हत्या की थी, जिसका नाम तक उसे पता नहीं था। अली ने अधिकारियों को बताया कि जब यह घटना हुई तब वह सिर्फ 14 वर्ष का था।नदी में दे दिया था धक्का मोहम्मद अली कोझीकोड जिले के तिरुवंबाडी थानाक्षेत्र के कुदरंजी गांव में देवस्या नाम के एक व्यक्ति की संपत्ति पर काम कर रहा था। अली ने पुलिस को बताया कि एक दिन एक व्यक्ति ने उसे परेशान करने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि आत्मरक्षा में अली ने उस व्यक्ति को लात मार दी, जो पास की एक नदी में जा ग...