भभुआ, नवम्बर 29 -- चैनपुर के हरगांव के बधार की झोपड़ी में फंदे से लटके मिले थे भाई-बहन गांव के ही नौ लोगों को नामजद किया गया है, पुलिस कर रही है कार्रवाई (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। सहोदर भाई-बहन की मौत के मामले में 9 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया है। यह प्राथमिकी सहोदर मृतकों के पिता घूरबिगन राजभर द्वारा दर्ज कराई गई है। चैनपुर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में पिता ने आरोप लगाया है कि बेटा सुधार कुमार एवं बेटी शिवानी कुमारी की आरोपितों ने एक साजिश के तहत हत्या करके दोनों को गांव के बाहर एक झोपड़ी में लटका दिया था। प्राथमिकी में 23 नवंबर की घटना बताई गई है। चकिया अस्पताल में घटना के दिन चिकित्सकों ने शिवानी को मृत बताया था। जबकि इलाज के दौरान सुधार की मौत 27 नवंबर को हो गई। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया गया है। घमंडी र...