खगडि़या, जून 16 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि कहते हैं न कि जब घना कोहरा छाया हो,रास्ता भी नही दिखता हो तो एक एक कदम बढ़ाते चलिए रास्ता खुद दिखने लगेगा। इसे चरितार्थ किया है पसराहा थाना महद्दीपुर गांव के किसान शंभू कुमार गुप्ता के पुत्र राकेश कुमार और उत्सव कुमार ने। राकेश ने नीट परीक्षा में सफलता अर्जित कर पिता के बेटे को डॉक्टर बनाने के सपने को साकार किया है। दृढ़ इक्षाशक्ति और कठोर परिश्रम के बल पर राकेश ने 720 में से 532 अंक लाकर अपने माता व पिता की झोली खुशियों से भर दी है। वही राकेश कुमार का भाई उत्सव कुमार ने आईआईटी जेई मेंस में एनआईटी के लिए सफल हुए हैं। दोनो की प्राथमिक शिक्षा गांव के स्कूल में ही हुई थी। गांव के किसान परिवार में एक साथ दो सहोदर भाइयों के सफल होने से बधाई देने वालों का तांता लग गया है। उत्सव ने बताया कि नियमित अध्यन से भ...