जहानाबाद, नवम्बर 30 -- अरवल, निज संवाददाता। कलेर प्रखंड के सोहसा के निवासी क्यूम अंसारी एव कलाम अंसारी की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही अरवल के पूर्व विधायक महानंद सिंह ने गहरा दुख प्रकट करते हुए परिजनों को सांत्वना दी। पोस्टमार्टम हाउस के पास पहुंचे पूर्व विधायक ने कहा कि इस घटना से पुरा अरवल दुखी हैं। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन को सभी तरह की सहायता दिलाई जाएगी। इस मौके पर भाकपा माले के दर्जनों नेता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...